हमारे बारे में

Krishi Samadhan > हमारे बारे में

हमारे बारे में

सर्वांगीण कृषि समाधान फाउंडेशन का पंजीकरण रजिस्ट्रार ऑफ़ कम्पनीज, हिमाचल प्रदेश, मिनिस्ट्री ऑफ़ कंपनी अफेयर्स, भारत सरकार के साथ 1 दिसंबर 2023 को कंपनी इंकॉर्पोरेशन नंबर (CIN U88900HP2023NPL010509) से कम्पनीज एक्ट 2013 के सेक्शन 8 के अंतर्गत हुआ। यह फाउंडेशन भारत सरकार द्वारा तय सभी नियमों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है और सभी आवश्यक विभागों के साथ पंजीकृत हो गई है तथा आयककर विभाग द्वारा सेक्शन 12A एवं 80G के तहत प्रोविजनल तौर पर डोनेशन प्राप्त करने के लिए भी पंजीकृत है।भारतीय कृषि को हमेशा व्यापारियों की दया पर रखा गया है, जिसने कभी किसानों को समृद्ध नहीं बनाया। किसानों के दर्द को महसूस करते हुए सर्वांगीण कृषि समाधान फाउंडेशन एक अनूठा आईटी मंच www.krishisamadhan.com लेकर आया है जो किसानों को उनकी उपज के लिए सम्मानजनक मूल्य दिलाने में मदद करेगा ताकि कृषि/बागवानी एक लाभकारी व्यवसाय के रूप स्थापित हो सकें।

किसानों को उनकी कृषि उपज का बेहतर लाभदयक मूल्य प्राप्त हो सके , इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा प्रदान की गई है। किसानों को इसका लाभ लेने के लिए इस कृषि ऑनलाइन प्लेटफार्म https://platform.krishisamadhan.com/auth/register/farmer?name=Farme पर पंजीकृत करना होगा व् कृषि व्यवसाय से जुडी सभी सहकारी सभाओं, फार्मर प्रोडूसर आर्गेनाईजेशन (FPOs), व स्वयं सहायता समूहों के साथ जुड़ कर इस प्लेटफार्म का लाभ ले सकते हैं

हमारा इरादा है की हमे ऐसा सामंजस्य बनाएं कि भारत का किसान लगातार अच्छी गुणवत्ता वाली उपज तैयार करे , उत्पादकता के मामले में विश्व में उच्च स्थान प्राप्त करे और किसान समृद्ध बने जिसके लिए यह फाउंडेशन हमेशा तत्पर रहेगी।
प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने व प्राकृतिक खेती द्वारा उत्पादित फसल को उपभोक्ताओं तक पहुँचाने हेतु इस प्लेटफार्म के जरिये विशेष प्रावधान किये गए हैं।

इस वेबसाइट पर प्रगतिशील किसान, कृषि विशेषज्ञ इत्यादि अपने ज्ञान व अनुभवों को लेखों, वीडियो, वेबिनार इत्यादि के जरिये साझा कर सकते हैं ताकि अधिकतर किसान लाभान्वित हो सके। कृषि बागवानी से सम्बंधित विश्वविद्यालय किसानों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम व अन्य सेवाएं इस वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध करवा सकते हैं ताकि किसानो व वैज्ञानिकों के बीच फलदायक तालमेल हो सके और किसानों को सरकारी संस्थाओं का भरपूर लाभ प्राप्त हो सके

सर्वांगीण कृषि समाधान फाउंडेशन का प्रयास है कि किसानों को  आधुनिक उपकरण, बेहतर बीज, नर्सरी प्लांट, खाद व दवाइयों की उपलब्धता उचित दाम व सही समय पर FPOs के माध्यम से मिलती रहे।

किसान आम तौर पर कृषि पर होने वाले खर्चों का हिसाब किताब नहीं रखता और न ही इस जानकारी का रिकॉर्ड रखता है कि कब, किस फसल के लिए किस खाद को डाला, किस कीटनाशक व फंफुदी नाशक का प्रयोग किया और उनसे फसल पर क्या प्रभाव पड़ा। किस दुकानदार ने उन्हें किस भाव से उपलब्ध करवाई। फसल तैयार होने पर किस आढ़ती के द्वारा किस मार्किट में बेचीं, क्या दाम मिला, कितना मार्किट तक पहुँचाने में खर्चा आया और वास्तव में उन्हें अपनी फसल से क्या नकद आमदनी बची। इन सब कार्यों का हिसाब किताब रखने के लिए कृषि समाधान फाउंडेशन में एक ऐप भी है जिसका उपयोग करने के लिए किसानो को पंजिकृत होना होगा व अपने लॉगिन आई डी से प्रवेश (साइन इन ) करके अपनी कृषि आय-व्यय का हिसाब रख सकते हैं जिससे भविष्य में उपयुक्त जानकारी तुरंत उपलब्ध रहेगी जो कृषि व्यवसाय को अधिक लाभदायक बनाने के लिए कभी भी कहीं से भी उपयुक्त योजना बनाने व निर्णय लेने मे सहायक होगी।

krishi samadhan