Why to donate to Sarvaangeen Krishi Samadhan Foundation?
Make a Contribution
Why Donate?
सर्वांगीण कृषि समाधान फाउंडेशन भारतीय किसानों को इतना सक्षम बनाने के लिए तत्पर है कि उनके कृषि उत्पाद का दाम थोक बाजार भाव से अधिक मिले ताकि किसानों की शुद आय में 50 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हो सके और भारत का किसान समृद्ध बन सके। फाउंडेशन का यह भी मिशन है कि कृषि उपज की विपणन व वितरण की ऐसी व्यवस्था स्थापित की जाए जिससे उपभोक्ताओं को खुले बाजार के मुकाबले उच्च गुणवत्ता की सामग्री कुछ सस्ती भी मिल सके। इस दिशा में फाउंडेशन ने प्रौद्योगिकी आधारित प्लैटफॉर्म तैयार कर लिया है जिसका पायलट प्रोजेक्ट जुलाई 2026 के तीसरे सप्ताह में आरम्भ करने की तैयारी जोरों पर है। क्योंकि यह मिशन "समृद्ध किसान, समृद्ध भारत" बहुत बड़ा है, इसको सफल बनाने हेतु आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। आप हमें स्वेत्छा से जितनी धनराशि संभव हो फाउंडेशन के खाते में बैंक ट्रासंफर, NEFT, RTGS, UPI, Google Pay द्वारा दान दे सकते हैं। दानकर्ता ऊपर “DONATE HERE ” बटन पर क्लिक करके दिए गए फॉर्म को अवश्य भरें ताकि दान दी गई धनराशी की रसीद व इनकम टैक्स exemption सर्टिफिकेट की कॉपी दानकर्ता के पते पर या ईमेल द्वारा प्रेषित की जा सके, जो इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80G के अंतर्गत दानकर्ता को छूट पाने में सहायक होगी।