सर्वांगीण कृषि समाधान फाउंडेशन

SARVAANGEEN KRISHI SAMADHAN FOUNDATION

परिचय

भारतीय कृषि को हमेशा व्यापारियों की दया पर रखा गया है, जिसने कभी किसानों को समृद्ध नहीं बनने दिया। सर्वांगीण कृषि समाधान फाउंडेशन किसानों के दर्द को महसूस करते हुए एक आईटी मंच लेकर आया है जो किसानों को उनकी उपज के लिए सम्मानजनक मूल्य दिलाने में मदद करेगा ताकि वे कृषि/बागवानी को एक व्यवहार्य व्यवसाय के रूप में पा सकें।

सर्वांगीण कृषि समाधान फाउंडेशन एक अनूठा मंच है जो किसानों को कृषि उपज की गुणवत्ता, उत्पादकता बढ़ाने व कृषि उत्पाद विक्रय की ऑनलाइन जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रगतिशील किसान व कृषि विशेषज्ञ अपने ज्ञान व अनुभवों को इस मंच के जरिये आम किसानों की सहायता के लिए लेखों या वीडियो द्वारा साझा करते हैं।

हमारा प्रयत्न है कि किसानों की सुविधा व ज्ञान वर्धन के लिए कृषि के क्षेत्र में नई तकनीकी जानकारी, आधुनिक उपकरण, बेहतर बीज, नर्सरी प्लांट, खाद व दवाइयों के उपयोग के विषय में जानकारी मिलती रहे जिसके लिए वेबसाइट पर विशेष व्यवस्था की गई है।

किसान आम तौर पर कृषि पर होने वाले खर्चों का हिसाब-किताब नहीं रखते और न ही इस जानकारी का रिकॉर्ड रखते हैं कि उन्होंने किस फसल के लिए कब कोनसी खाद डाली, कब कोनसे कीटनाशक व फंफुदी नाशक का प्रयोग किया, उनसे फसल पर क्या प्रभाव पड़ा और किस दुकानदार ने कितनी कीमत पर उपलब्ध करवाई। फसल तैयार होने पर किस आढ़ती के जरिये किस मार्किट में बेचीं। क्या दाम मिला, मार्किट तक पहुँचाने में कितना खर्चा उठाना पड़ा और उनको वास्तव में अपनी फसल से क्या नकद आमदनी बची। सर्वांगीण कृषि समाधान फाउंडेशन की ऐप में इस समस्या का समाधान किया गया है जिसका उपयोग करने के लिए किसानों को पंजिकृत होना होगा व अपने लॉगिन आई डी से प्रवेश (साइन इन ) करके अपनी कृषि आय-व्यय का हिसाब रख सकते हैं जिससे भविष्य में उपयुक्त जानकारी तुरंत उपलब्ध रहेगी, जो कृषि व्यवसाय को अधिक लाभदायक बनाने के लिए समयानासर उपयुक्त योजना बनाने व निर्णय लेने मे सहायक होगी।

सर्वांगीण कृषि समाधान फाउंडेशन कृषि व्यवसाय से जुडी सभी सहकारी सभाओं, फार्मर प्रोडूसर आर्गेनाईजेशन (FPOs ) स्वयं सहायता समूहों (SHGs) या उनकी संस्थाओं को भी मंच प्रदान करता है जिसके जरिये व्यावसायिक प्रबंधन व किसानों को लाभदायक दाम पर उत्पाद ऑनलाइन बेचने की सुविधा रहेगी।

अभी पंजीकरण करें

तत्कालीन लेख

कृषि में प्रौद्योगिकी का महत्त्व

कृषि में प्रौद्योगिकी का उपयोग शाकनाशी, कीटनाशक, उर्वरक और उन्नत बीज का उपयोग जैसे कृषि संबंधी विभिन्न पहलुओं में किया जा सकता है । वर्षों से कृषि क्षेत्र में प्रौद्योगिकी अत्यंत उपयोगी साबित हुई है।

कृषि में प्रौद्योगिकी का महत्त्व

सभी देखें

तत्कालीन कृषि / बागवानी संबंधी उत्पाद

हमारा प्यारा भारत देश एक कृषि प्रधान देश है। देश की 70 फीसदी आबादी कृषि पर निर्भर करती है। यह दु:खद विषय है कि आज के तकनिकी युग में भी हमारे किसान भाई परंपरागत तरीकों से ही खेती कर रहे हैं। आज के युग में हमें जरूरत हैं कि हम अधिक से अधिक आधुनिक औजारों, एवं आधुनिक कृषि शिक्षा का प्रयोग कर अपने समय को व्यर्थ न करते हुए ज्यादा से ज्यादा पैदावार लें। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए हम किसानों को नविन तकनीक वाले औजार उपलब्ध करवाने हेतु विक्रेता को इस मंच पर अपने उत्पाद साँझा करने के लिए आमंत्रित करतें हैं।

अभी पंजीकरण करें

तत्कालीन वीडियो

समझना और समझाने की परम्परा से ही शिक्षित समाज की कल्पना की जा सकती है। इसी कड़ी में पुस्तकों से अर्जित ज्ञान के साथ अगर चलचित्रों (वीडियो) को भी दर्ज किया जाए तो समझाना एक आसान प्रक्रिया हो जाती है। किसानों, बागवानों एवं विशेषज्ञों से अनुरोध है कि वो अपनी शिक्षा का सदुपयोग करें एवं इस मंच पर वीडियो को साझा कर किसानों, बागवानों एवं सहयोगियों को शिक्षित करें।

अभी पंजीकरण करें

Translate