ग्राम पंचायत स्तर पर कृषि मित्र बनने के स्वरोजगार अवसर

कृषि समाधान द्वारा किसानो को उचित दर पर खाद, कीटनाशक, फफुंदीनाशक, कृषि उपकरण, मजदूर प्रबंधन, ग्रेडिंग पैकिंग सामग्री की सप्लाई व ग्रेडिंग पैकिंग सामग्री की सुविधा, ट्रासपोटशन सुविधा व किसानो को उनके उत्पादों का अच्छा दाम देने के लिए ऑनलइन ऑक्शन प्लेटफार्म सुविधाएँ प्रदान कर रहा है। उपरोक्त सभी सेवायें किसान उत्पादक संगठनों (FPOs )/सहकारी समितियों (कोआपरेटिव सोसइट्स)/स्वयं सहायता समूहों (SHGs) के माध्यम से प्रदान करने का प्रावधान है जिसके लिए प्रतयेक ग्राम पंचायत में एक एक ऐसे युवक युवती के लिए कृषि मित्र के तौर पर स्वरोजगार की व्यवस्था है जो स्थानीय कृषि के विषय में अच्छी जानकारी रखता हो और किसान हित में कार्य करने की चेष्ठा रखता हो

कृषि मित्र के कार्य

स्थानीय FPO/SHG /कोआपरेटिव सोसाइटी के साथ मिलकर किसनओ के हित में निम्न लिखित कार्य करना :

  • किसानों को उचित दर पर खाद, कीटनाशक, फफुंदीनाशक, कृषि उपकरण, मजदूर प्रबंधन, ग्रेडिंग पैकिंग सामग्री की सप्लाई व ग्रेडिंग पैकिंग सामग्री के लिए आर्डर बुक करना व ततपष्तात उपरोक्त सामाग्री व सेवाएं प्रदान करना
  • किसानों को समय पर उचित मार्गदर्शन करना व उत्पादकता बढ़ाने हेतु उनको सहयोग करना |
  • किसानों के उत्पादों को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अच्छा दाम दिलाने के उत्तम प्रयास करना व किसानों को उनकी फसल की अदायगी समय पर दिलाने के लिए उचित प्रोसेस को पूरा करना
  • किसानों की समृद्धि के लिए अधिक लाभदायक ऊपज के लिए प्रेरित करना व तकनीकी जानकारी व सुविधाओं का प्रबंध करना
  • आर्गेनिक खेती व प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करना

न्यूनतम योग्यता

योग्यता: 10वीं पास

आयु: 20 से 45 वर्ष

उम्मीदवार किसान परिवार से संबंधित हो

एंड्रॉइड फोन का उपयोग करके ऑनलाइन काम करने में सक्षम होना चाहिए

चयन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदनों की जांच की जाएगी और कृषि मित्र के रूप में काम करने के लिए उम्मीदवार की उपयुक्तता के लिए मूल्यांकन किया जाएगा।

शुल्क: आवेदक से कोई आवेदन शुल्क या प्रसंस्करण शुल्क नहीं लिया जायेगा।


उपभोक्ताओं को लाभ

  • उचित मूल्य पर ताजे फल और सब्जियों की उपलब्धता (बाजार मूल्य से कम से कम 10 से 20% सस्ता)
  • स्थानीय एफ पी ओ/कॉप सो-साइटी/एस एच जी के दरवाजे पर या निकटतम संभव सेवा केंद्र पर आपूर्ति का विकल्प
  • किसानों को लाभ:
    बेहतर कीमत के कारण आय लगभग 25% से 50% तक बढ़ने की संभावना है
  • बेहतर कृषि पद्धतियों के प्रोयग से उत्पादन की कम लागत के संदर्भ में लगभग 10% से 15% की बचत

एफ पी ओ/सहकारिता समितियों/एस एच जी को लाभ

विपणन सहायता, इनपुट और पैकिंग सामग्री आपूर्ति, ग्रेडिंग पैकिंग और परिवहन आपूर्ति, श्रम प्रबंधन आदि के लिए नाममात्र सेवा शुल्क के माध्यम से आय में वृद्धि

रोजगार

भारत में लाखों किसान है। हमारा लक्ष्य 1000 किसानों को 1 सेवा केंद्र खुल पाए। इस से किसानों को सुविधा तथा सेवा केंद्र होने से रोजगार के साधन बनेगें।
एस डी सी पी एल किसानों, उपभोक्ताओं और एफ पी ओ आदि को सेवा केंद्र सेवाओं के लिए अगले 5 वर्षों के भीतर लगभग 5000 रोजगार का लक्ष्य । इसके अलावा प्रत्येक जिले में कृषि वैज्ञानिक विषय विशेषज्ञों के लिए रोजगार।

युवाओं के लिए कृषि व्यवसाय में स्वरोजगार के अवसर

भारतीय कृषि को हमेशा व्यापारियों की दया पर रखा गया है, जिसने कभी किसानों को समृद्ध नहीं बनाया। सरस्वती डॉट कॉम प्राइवेट लिमिटेड (एक आई टी ई एस कंपनी जो वेब एप्लिकेशन डेवलपमेंट, डेटा डिजिटलाइजेशन, आईटी तकनीकी सहायता और मैनपावर आउटसोर्सिंग आदि के लिए जानी जाती है। वर्तमान में 22 करोड़ रुपये से अधिक का वार्षिक राजस्व है और 1500 से अधिक कर्मचारियों को रोजगार देता है) किसानों के दर्द को महसूस करते हुए ( निदेशक भी किसान हैं) एक अनूठा आईटी मंच लेकर आए हैं जो किसानों को उनकी उपज के लिए सम्मानजनक मूल्य दिलाने में मदद करेगा ताकि वे कृषि/बागवानी को एक व्यवहार्य व्यवसाय के रूप में पा सकें।

व्यापकता: प्रत्येक राजस्व गांव में एक सेवा केंद्र