कृषि समाधान द्वारा किसानो को उचित दर पर खाद, कीटनाशक, फफुंदीनाशक, कृषि उपकरण, मजदूर प्रबंधन, ग्रेडिंग पैकिंग सामग्री की सप्लाई व ग्रेडिंग पैकिंग सामग्री की सुविधा, ट्रासपोटशन सुविधा व किसानो को उनके उत्पादों का अच्छा दाम देने के लिए ऑनलइन ऑक्शन प्लेटफार्म सुविधाएँ प्रदान कर रहा है।
उपरोक्त सभी सेवायें किसान उत्पादक संगठनों (FPOs )/सहकारी समितियों (कोआपरेटिव सोसइट्स)/स्वयं सहायता समूहों (SHGs) के माध्यम से प्रदान करने का प्रावधान है जिसके लिए प्रतयेक ग्राम पंचायत में एक एक ऐसे युवक युवती के लिए कृषि मित्र के तौर पर स्वरोजगार की व्यवस्था है जो स्थानीय कृषि के विषय में अच्छी जानकारी रखता हो और किसान हित में कार्य करने की चेष्ठा रखता हो
कृषि मित्र के कार्य
स्थानीय FPO/SHG /कोआपरेटिव सोसाइटी के साथ मिलकर किसनओ के हित में निम्न लिखित कार्य करना :