~ लेखक: Sunil

एप्पल स्कैब क्या होता है एवं इसका क्या निवारण है
सरल शब्दों में कहा जाये, तो स्कैब एक फंगल बीमारी होती है, जो सेब की पत्तियों और फल दोनों को प्रभावित करती है । इस बीमारी में पत्तियों और फल पर एक मोटी पपड़ी जम जाती है, जो पौधे के लिए हानिकारक साबित होती है । ये रोग फल और पत्तियों को अपनी चपेट में लेता है जिसमे फल और पत्तियों पर बड़े आकार के धब्बे पड़ जाते हैं और रोग के लगने से सेब की पत्तियों का निचला हिस्सा भूरे रंग का हो जाता है और इसका असर धीरे-धीरे फल पर भी होने लगता है । स्कैब रोग की रोकथाम के लिए विशेषज्ञों द्वारा बगीचों में कैप्टान (५० fungicide ), डोडीन और मैकोजेब स्प्रे करने की सलाह दी जाती है । इसकी विधि रहती है, 200 लीटर पानी में 600 ग्राम कैप्टान का घोल तैयार करके उसका छिड़काव पौधों पर करना ।
There are no comments yet.