1 year ago

167

~ लेखक: Sunil

सेब के तनो में चूने का महत्व

सेब के तनो में चूने का महत्व

सर्दियों आने से पहले, सेब बागवानों को अक्सर पेड़ के तनो में चुना लगाते हुए पाया गया है । जाड़े के मौसम में पेड़ की तने को सफेद रंग से रंगना एक अहम प्रक्रिया मानी जाती है । ये एक सम्मानित तरीका है, जो छोटे बड़ो पेड़ो में इस्तेमाल किया जाता है । पेड़ो को सफेद लेटेक्स पेंट से रंगने का उद्देश्य होता है, नई छाल के टूटने और विभाजन से रोकना। सर्दियों के चलते पेड़ दिन को तेज धुप के संपर्क में आता है, जिसके कारण उसकी छाल निकल जाती है और कीटो एवं अन्य रोगो को आमंत्रित करती है। लेकिन, सफेद लेटेक्स पेंट इन पेड़ो पर एक कवच का काम करता है और न सिर्फ सूर्य के हानिकारक किरणों से बचाता है, बल्कि कीटो से भी पेड़ को सुरक्षा प्रदान करता है।

Authentication required

You must log in to post a comment.

Log in
There are no comments yet.