~ लेखक: Sunil

कैंकर क्या होता है ? इसका रोकथाम कैसे करे ?
सरल भाषा में कहे, तो पेड़ के पौधों में घाव लगने को कैंकर कहते हैं । सेब के पेड़ में कैंकर बीमारी लगने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन इनमे से प्रमुख कारण फंगस को माना गया है । अब सवाल उठता है, की ये फंगस पेड़ो में आता कहाँ से है? इसका कारण है प्रुनिंग के दौरान रोगग्रस्त पेड़ पर इस्तेमाल की गयी कैंची को नए पेड़ पर इस्तेमाल करना । नतीजा होता है पेड़ का पूरी तरह से अंदर से खोखला हो जाना । कैंकर रोग की रोकथाम के लिए संतुलित खाद फासफोरस और पोटाश को गोबर के साथ मिलाकर पौधों में डालना चाहिए। इसके अलावा, पौधे की प्रुनिंग ठीक तरीके से करके कैंकर के घाव को तेज चाकू से साफ करके उस पर व्लाइटक्स या चौपाटिया पैंट लगाना चाहिए। यदि फिर भी कोई लाभ ना हो, तो ग्रसित पेड़ को काट देना चाहिए, ताकि कैंकर दूसरे पेड़ो में ना फैले ।
There are no comments yet.