~ लेखक: Sunil

एंटी हैल नेट के फायदे और नुक्सान
ओलावृश्टि होने के कारण बागवानों को भारी नुक्सान उठाना पड़ता है । मार्च से मई महीने के बिच होने वाली ओलावृश्टि केवल सेब को ही नहीं बल्कि सब्जियों को भी नुकसान पहुँचती है । कारणवश, किसानो को फसल बचाने के लिए एंटी हाईल नेट का इस्तेमाल करना पड़ता है । एंटी हैल नेट के फायदों पर एक नज़र डाले तो ये न केवल बजरी से सेब के बीमे और फल को नहीं बचाती, बल्कि वृक्ष की पतियों को भी बचाने में कारगर साबित होती है । हालाँकि, सरकार की सब्सिडी के बावजूत इसकी कीमते बहुत अधिक हैं और मध्यम वर्ग का किसान इसे लेने में हिचकिचाता है । एंटी हाईल नेट को लगाने और उतारने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है । एक और नुक्सान जिसकी अक्सर बात की जाती है वि है, की एंटी हाईल नेट पेड़ो की वृद्धि को रोक देता है.
There are no comments yet.