krishi samadhan foundation farmer app

सर्वांगीण कृषि समाधान फाउंडेशन

भारत में किसानों को अपने उत्पाद बेचने के लिए अनाज मंडियों, फल व सब्जी मंडियों के आसरे रहना पड़ता है जहाँ पर आढ़ती द्वारा किसान की उपज एक कमीशन एजेंट के रूप में ख़रीददारों द्वारा तय किये गए दामों पर बेचता है। सरकारी खरीद एजेंसियों की अपनी मजबुरियाँ रहती हैं जिसकी वजह से वे भी प्रत्येक किसान से उनका अनाज व दलहन फसलें सरकार द्वारा तय दाम पर नहीं खरीद पाती। कई बार किसानों को कमीशनखोरों के जरिये अपना धान, गेहूं इत्यादि सरकारी एजेंसियों को बेचने के लिए मजबूर होना पड़ता है, जिससे किसानों को सरकारी खरीद मूल्य से कम दाम मिलते हैं।

फल एवं सब्जियों की खरीद के लिए कोई भी सरकारी संस्थागत ढांचा सक्रिय नहीं दिखता। फल व सब्जी मंडियों में बोलियों के जरिये उत्पाद को बेचने की पुरानी परम्परा से किसानों को कई बार लागत से भी बहुत कम दाम मिलता है और कई बार किसान अपने फल /सब्जी को फेंकने पर पर मजबूर हो जाता है, जिसकी वजह से किसान अधिक गरीबी व ऋण के बोझ में फंस जाता है, परिणामस्वरूप कुछ क्षेत्रों में किसान आत्महत्या तक करने पर मजबूर हो जाते हैं। प्रचलन में जो कृषि विपणन व्यवस्था हैं उसने छोटे व मंझोले किसानों को कभी भी समृद्ध नहीं बनने दिया और भविष्य में भी ऐसी कोई सम्भावना नजर नहीं आती है।

किसानों के दर्द को महसूस करते हुए श्री डी.एन चौहान ने सन 2017 से 2023 तक किसानों की दुर्दशा के पीछे के कारणों को समझने का अथक प्रयास किया जिसके फलस्वरूप कृषि समाधान वेब पोर्टल की सरंचना हुई तथा इस वेब पोर्टल के विकास पर कार्य करना आरंभ किया।

इस कार्य को करने के लिए आवश्यकता पड़ी एक ऐसे संस्थागत ढांचे की जो पूरी ईमानदारी से किसान हित में कार्य करे, उनकी समृदि की रहा को आसान करने के लिए प्रतिबद्ध हो, कृषि उतपाद विपणन के लिए ऐसा प्रौद्योगिकी तंत्र खड़ा करे जिससे कृषि उत्पाद सीधा उपभोक्ता तक पूंछे ताकि किसान को लाभदायक मूल्य प्राप्त हो तथा उपभोक्ता को भी उत्पाद फुटकर बाजार भाव से सस्ता मिल पाए, यानी किसान और उपभोक्ता दोनों लाभकारी स्थिति में रहें।

अतः निर्णय लिया गया की एक संस्था की स्थापना की जाये जिसमें ऐसे लोगों का समावेश हो जो सचमुच पूरी निष्ठा के साथ निस्वार्थ भारत के किसानों के हित में कार्य करने के इच्छुक हों। फलस्वरूप सर्वांगीण कृषि समाधान फाउंडेशन की स्थापना हुई जिसके लिए प्राम्भिक पूंजी श्री डी. एन चौहान तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुशीला चौहान द्वारा प्रदान की गई। वेबसाइट एवं पोर्टल के लिए उनकी आई.टी. कंपनी सरस्वती डॉट कॉम प्राइवेट लिमिटेड यथा संभव भरपूर सहयोग दे रही है

सर्वांगीण कृषि समाधान फाउंडेशन का पंजीकरण रजिस्ट्रार ऑफ़ कम्पनीज, हिमाचल प्रदेश, मिनिस्ट्री ऑफ़ कंपनी अफेयर्स, भारत सरकार के साथ 1 दिसंबर 2023 को कंपनी इंकॉर्पोरेशन नंबर (CIN U88900HP2023NPL010509) से कम्पनीज एक्ट 2013 के सेक्शन 8 के अंतर्गत हुआ। यह फाउंडेशन भारत सरकार द्वारा तय सभी नियमों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है और सभी आवश्यक विभागों के साथ पंजीकृत हो गई है तथा आयककर विभाग द्वारा सेक्शन 12A एवं 80G के तहत प्रोविजनल तौर पर डोनेशन प्राप्त करने के लिए भी पंजीकृत है।

अभी पंजीकरण करें

तत्कालीन कृषि / बागवानी संबंधी उत्पाद

हमारा प्यारा भारत एक कृषि प्रधान देश है। देश की 70 फीसदी आबादी कृषि पर निर्भर करती है। यह दु:खद विषय है कि आज के तकनिकी युग में भी हमारे किसान भाई परंपरागत तरीकों से ही खेती कर रहे हैं। आज के युग में हमें जरूरत हैं कि हम अधिक से अधिक आधुनिक औजारों, एवं आधुनिक कृषि शिक्षा का प्रयोग कर अपने समय को व्यर्थ न करते हुए ज्यादा से ज्यादा पैदावार लें। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए हम किसानों को नविन तकनीक वाले औजार उपलब्ध करवाने हेतु विक्रेता को इस मंच पर अपने उत्पाद साँझा करने के लिए आमंत्रित करतें हैं।

अभी पंजीकरण करें

तत्कालीन वीडियो

समझना और समझाने की प्रक्रिया के माध्यम से ही हम समाज को शिक्षित मान सकते हैं। पुस्तकों से प्राप्त ज्ञान के साथ, यदि चलचित्रों या वीडियो के माध्यम से भी शिक्षा मिले, तो समझाना आसान हो जाता है। हम किसानों, बागवानों और विशेषज्ञों से अनुरोध करते हैं कि वे अपने ज्ञान को साझा करने के लिए इस मंच पर वीडियो साझा करें, ताकि किसानों, बागवानों और सहायकों को शिक्षित किया जा सके।

अभी पंजीकरण करें

krishisamadhan farmerapp auction platform Promoting fair trade for farmer