दृष्टिकोण

Krishi Samadhan > दृष्टिकोण

दृष्टिकोण सर्वांगीण

कृषि समाधान फॉउंडेशन का मानना है कि यदि भारत में कृषि को जीवित रखना है तो किसानों  और उनके उत्पादों की कद्र करनी होगी।  कृषि को आधुनिक तकनीक, ज्ञान वर्धन, प्रशिक्षण, समुचित वैकल्पिक विपणन व्यवस्था इत्यादि का प्रबंध करना होगा। फाउंडेशन का दृष्टिकोण यह है कि किसानों को उनके उत्पादों का वर्तमान मार्किट  भाव से  50 से 60 प्रतिशत अधिक भाव  दिलाये जा सकते हैं  और  कृषि लगत को भी काफी कम किया जा सकते है।  इससे किसानों की आय में अच्छी वृदि होगी , उनको कर्जदारी से छुटकारा मिलेगा , वे और उनके परिवार के युवा वर्ग कृषि को एक लाभप्रद व्यवसाय समझेंगे और कृषि में अपना योगदान जारी रखेंगे, ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुधरेगी, ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार होगा इत्यादि।  यह सब संभव है एक सुनियोजित कार्य योजना से जो सर्वांगीण कृषि समाधान फॉउंडेशन के संस्थापकों ने 7 वर्षों  के अथक प्रयासों से तैयार की है और जिसको अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रयासरत है और हमेशा रहेंगे।

Objective-krishi-samadhan