अवसर
सर्वांगीण कृषि समाधान फाउंडेशन सम्पूर्ण भारत में किसान उत्पादक संगठनों (FPOs ) को आपस में कृषि उत्पादों की विक्री को बढ़ावा देने हेतु प्रौद्योगिकी प्लेटफार्म की सुविधा देने के लिए प्रतिसंकल्पित है। इसके तहत अनेक प्रकार के रोज़गार अवं स्वरोजगार के अवसर सृजित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।
प्रत्येक पंचायत में एक एक कृषि मित्र स्वरोजगार इकाई के तौर पर किसानों को स्थानीय कृषि उत्पादक संगठन के साथ जोड़ने , उनकी कृषि सम्ब्नधि आवशयटकों को पूरा करने, कृषि उत्पाद को अच्छे दाम पर बेचने में किसानों की मदद करने का कार्य करेगा।
FPO स्तर पर कुछ प्रबंधकीय व सुपरवाइजरी रोजगार के अवसर सृजित होने संभावित हैं। जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार भी प्रबंधन सम्बंधित रोजगार के अवसर सृजित होने सैम भवित हैं.
सर्वांगीण कृषि समाधान फाउंडेशन आवश्यकतानुसार समय समय पर रोजगार व स्वरोजगार के अवसर इस पेज पर नोटिफाई करती रहेगी।
Active Jobs
Job ID | Opportunity | Last date to apply | Location | |
---|---|---|---|---|
1 | Hiring for Krishi Mitra | 31-10-2024 | Himachal Pradesh, Haryana ,Punjab |